scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: यूपी में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर क्या बोलीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी

UP Election Results 2022: यूपी में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर क्या बोलीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी

UP Election Results 2022: सात चरणों के मतदान के बाद आज यूपी की सभी सीटों के लिए मतगणना हो रही है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस चुनाव में पहली बार विधानसभा के लिए मैदान में उतरे थे. यूपी में लंबे समय से किसी पार्टी को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत से जीत नहीं मिली थी और हर अगले चुनाव में मुख्यमंत्री बदलते रहे थे. लेकिन 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. रुझानों में पार्टी को बहुमत मिला है और लखनऊ में कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. बीजेपी के इसी जोरदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बीजेपी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने आजतक से खास बातचीत की है. देखिए क्या कहा.

Counting of votes is continued of the assembly elections in five states. BJP is heading to form the government in Uttar Pradesh once again. The saffron party has got the majority in trends. Member of Parliament from Mathura, Hema Malini reacted to the spectacular performance of BJP in four states. Watch.

Advertisement
Advertisement