scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: कौनसा अहम फैक्टर चार राज्यों में रहा कारगर? पीयूष गोयल ने बताया

UP Election Results 2022: कौनसा अहम फैक्टर चार राज्यों में रहा कारगर? पीयूष गोयल ने बताया

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. रुझानों में पार्टी को बहुमत मिला है और लखनऊ में कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. लखनऊ बीजेपी के ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया है. रुझानों में बीजेपी 266 से पार चली गई है, जबकि सपा की साइकिल अभी 131 के आंकड़े पर अटकी है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यूपी में पहली बार होगा जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. देखिए ये वीडियो.

BJP is heading to form the government in Uttar Pradesh once again. The saffron party has got the majority in trends. As per the official trends, the BJP is leading in 266 seats and the Samajwadi Party in 131 at present. Union Minister Piyush Goyal while a special conversation with Aajtak said that Bulldozer of development will continue to work in UP. Watch.

Advertisement
Advertisement