scorecardresearch
 
Advertisement

UP Result: BJP की जीत, यूपी के मुद्दे, विकास, महिलाओं व अन्य मुद्दों पर देखें क्या बोलीं स्मृति ईरानी

UP Result: BJP की जीत, यूपी के मुद्दे, विकास, महिलाओं व अन्य मुद्दों पर देखें क्या बोलीं स्मृति ईरानी

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: यूपी में एक बार फिर बीजेपी के फॉर्मूले काम कर गए. एक बार फिर बीजेपी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एक बार फिर पूर्ण बहुमत की तरफ बीजेपी बढ़ रही है. आजतक से बात करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी की जीत के लिए वोटरों का धन्यवाद किया और यूपी के मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को पुनः जीत का आशीर्वाद दिया है. प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि वो ये कह कर आयीं थी कि पार्टी में प्राण फूकेंगी, लेकिन पूरी पार्टी ही फूंक कर जा रही हैं. देखें पूरा वीडियो.

Once again BJP has emerged as the single largest party in UP. Talking to Aaj Tak, BJP leader and Union Minister Smriti Irani said that the people have blessed BJP with victory again. She took a jibe at Priyanka Gandhi and talked about Yogi's title 'bulldozer baba'. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement