scorecardresearch
 
Advertisement

Election Result 2022: '2024 में भी पूरा समर्थन मिलने का भरोसा', बोले BJP प्रवक्ता अमित मालवीय

Election Result 2022: '2024 में भी पूरा समर्थन मिलने का भरोसा', बोले BJP प्रवक्ता अमित मालवीय

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: बीजेपी यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. अब तक के आये रुझानों से साफ है कि बीजेपी प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है. हालांकि फाइनल नतीजे आने में अभी समय है लेकिन बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी कार्यालयों के बाहर भगवा रंग से होली खेली जा रही है, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं, नाच गाना भी हो रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने आजतक से बात करते हुए कहा कि 2024 में भी पार्टी को जनता का पूर्ण समर्थन मिलेगा. सिराथू से बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्या पीछे चल रहे हैं, आखिर बीजेपी की स्थिति सिराथू सीट से ऐसी क्यों हुई? देखें क्या बोले मालवीय.

BJP is once again seen forming the government in UP with an absolute majority. It is clear from the trends that BJP is moving towards a huge victory. Talking to Aaj Tak, the BJP spokesperson said that even in 2024, the party will get full support. Know what Amit Malviya said about Keshav Prasad Maurya's performance from Sirathu seat.

Advertisement
Advertisement