scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Result: '22 की ख्वाहिश छोड़ द बबुआ', देखें रवि किशन का अख‍िलेश पर चुटीला वार

UP Election Result: '22 की ख्वाहिश छोड़ द बबुआ', देखें रवि किशन का अख‍िलेश पर चुटीला वार

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: यूपी में बीजेपी प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है. रुझानों की मानें तो बीजेपी 277 सीटों पर आगे बढ़ रही है. योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे. कई दशकों के बाद ऐसा होगा कि कोई पार्टी दूसरी बार लगातार पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और किसी सीएम का कार्यकाल दोहराया जायेगा. इस जीत से कार्यकर्ता और नेता बेहद खुश नजर आ रहे हैं. गोरखपुर सांसद रवि किशन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और आजतक से बातचीत करते हुए बीजेपी की जीत पर गीत गाये. रवि किशन ने बताया कि 'यूपी में का बा'.

According to the trends, BJP is leading on 277 seats. Yogi Adityanath will once again take over as the CM of UP and will create a new history. There is a wave of happiness among the party workers and leaders. Gorakhpur MP Ravi Kishan reached Gorakhnath temple and while talking to Aaj Tak sang songs on BJP's victory.

Advertisement
Advertisement