उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रूझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलती दिख रही है. बीजेपी 227 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, रुझानों में कांग्रेस 5 सीट कहीं नजर नहीं आ रही है. यूपी की प्रचंड जीत के रुझानों पर आजतक से बात की मनोज तिवारी ने. मनोज तिवारी ने गाना गाते हुए बताया कि यूपी में बीजेपी को किन मुद्दों पर वोट मिली. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मनोज तिवारी से सवाल किए. वहीं, इस बीच ये भी खबर है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.