इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग साइकल पर पोहा, चना, चिवड़ा बेचते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये बुजुर्ग नागपुर के हैं और साइकिल पर पोहा चना चिवड़ा केवल 20 रुपये में बेचते हैं. शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक ये नाश्ता बेचते हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि ये बुजुर्ग अपनी दवा और आजीविका के लिए सड़कों पर पोहा चना बेचते हैं. किसी शक्स ने इनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब काफी ट्रेंड कर रहा है. इसे देख कर तमाम लोग भावुक हो रहे हैं. देखिए ये वीडियो.