वसीम बरेलवी, देश के मशहूर जानेमाने कवि, शायर और गीतकार हैं. बरेली का हालचाल जानने पहुंची आजतक की टीम ने वसीम बरेलवी से खास बातचीत की. कोरोना काल के बाद वसीम बरेलवी पहली बार कैमरे के सामने इतना खुल कर बोले. इस मशहूर शायर ने आजतक के कैमरे पर खुलकर बात की. अपने पुराने दिन याद करते हुए वसीम बरेलवी भावुक हो गए. इस दौरान वसीम बरेलवी ने कोरोना काल में हुए देश के हालातों को लेकर भी अपनी राय और अनुभव रखी. इतनी ही नहीं इस दौरान वसीम बरेलवी ने अपनी कई बातों का अपने शेरों के माध्यम से जवाब दिया. देखिए.