scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: यूपी का तख्त संभालने के बाद योगी के सामने थीं क्या-क्या चुनौतियां, देखें

UP Elections: यूपी का तख्त संभालने के बाद योगी के सामने थीं क्या-क्या चुनौतियां, देखें

2017 में बीजेपी ने चुनाव तो जीत लिया लेकिन उनके पास जो नहीं था वो था मुख्यमंत्री का चेहरा. किसी के लिए भी उत्तर प्रदेश का सीएम बनना तो फिर भी आसान था लेकिन इतने बड़े राज्य पर शासन, सरकार चलाने का अगर कोई अनुभव न हो तो बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था. एक से बढ़कर एक चुनौतियां रहीं. बीजेपी में अपने-पराए सब इस बात के लिए तत्पर थे कि एक गलती हो और उंगली उठा दें. फिर योगी आदित्यनाथ पर सबकी सहमति आई. कामकाज के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ को अभी अपने क्रोध को भी शांत करना था. अब तक वो केवल एक फ़ायरब्रैंड नेता के तौर पर जाने जाते थे पर अब समूचे राज्य की ज़िम्मेदारी उनपर थी. देखें वीडियो.

In 2017, when Yogi Adityanath was sworn in as Chief Minister of Uttar Pradesh, at that time he was not having any experience of how to run a whole state. Watch this video to understand what challenges Yogi had before him when he took charge of UP.

Advertisement
Advertisement