Assembly Election 2022: 5 राज्यों में चुनाव पूरे हो चुके हैं लेकिन इस दौरान अभी 2024 के चुनाव भी दस्तक देते दिख रहे हैं. इन चुनावों में जहां 4 राज्यों में बीजेपी जीतती दिखी तो वहीं पंजाब में आप ने अपना दबदबा बनाया. अबतक के नतीजों में बीजेपी एक बार फिर यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाती दिख रही है. इस दौरान सवाल ये भी उठे कि आने वाले वक्त में ये चुनाव 2024 के लिए कितने जरूरी है और कितने नहीं? जानने और समझने के लिए देखें ये वीडियो.
The Aam Aadmi Party (AAP) is set to form the government in Punjab. Meanwhile BJP is also forming government in 4 states out of five according to the trends. Watch this video for more information.