उल्टे बांस बरेली के... ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. काफी कम लोग इस बारे में जानते हैं कि बरेली के झुमके जीतने मशहूर हैं, उतने ही वहां के बांस भी मशहूर है. लेकिन अब इस बांस की तारीफ थोड़ी कम हो गई है. इसका कारण क्या है? ये जानने आजतक की टीम पहुंची बरेली और वहां के बांस मार्केट. इस बाजार में जहां आजतक की टीम ने वहां के व्यापारियों से बांस के व्यापार का हालचाल जाना. देखें बरेली के बांस से जुड़ी ये खास वीडियो.