scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस को फ्री हैंड से पनपी बेलगाम ताकत, और कटघरे में आ गई थी योगी सरकार

पुलिस को फ्री हैंड से पनपी बेलगाम ताकत, और कटघरे में आ गई थी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर, बुलडोजर और फैसला ऑन द स्पॉट वाली पॉलिसी लागू करके योगी आदित्यनाथ ने धाकड़ छवि बना ली थी. योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को अपराधियों को पकड़ने के लिए खुली छूट दे दी थी. लेकिन इस खुली छूट से बेलगाम ताकत का जन्म हो गया जिसने सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था. 28 सितंबर 2018 को लखनऊ में Apple कंपनी में काम करने वाले विवेक तिवारी को पुलिस ने गाड़ी ना रोकने पर गोली मार दी थी. इसके बाद बिकरु गांव हत्याकांड में भी यूपी पुलिस पर कई सवाल उठे थे. योगी आदित्यनाथ कड़क प्रशासन की छवि के साथ आगे तो बढ़ रहे थे लेकिन उनके कड़क अंदाज में आलोचकों को अंहकार नजर आ रहा था. देखें ये वीडियो.

When Yogi Adityanath came in power, he had given a free hand to the police to nab the criminals. But this open exemption had put the Yogi government in the dock. On 28th September 2018, Vivek Tiwari, who worked in Apple Company in Lucknow, was shot by the police for not stopping the vehicle. After this incident, many questions were raised on the UP Police. Watch.

Advertisement
Advertisement