उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. आगामी चुनाव में पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी अपनी रणनीति पर काम कर रही है. तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के द्वारा हर जाति और हर दल को साधने की कोशिश की जा रही है तो कहीं ना कहीं ये BJP को टक्कर दे रही है. आज तक से खास बातचीत पर BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस पर करारा जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक परिवार की पार्टी है और जिससे एक परिवार ना संभला वो गठबंधन और राज्य क्या चला पाएगा? इन्होंने अब तक ना जाने कितनी पार्टियों के साथ गठबंधन किया और कोई भी गठबंधन इनका 6 महीने से ज्यादा नहीं चला. आगे और क्या कहा BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी देखें ये वीडियो.