scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: बीजेपी प्रवक्ता बोले- 'कांग्रेस I और सपाई, दोनों दंगाई', देखें कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब

UP Polls: बीजेपी प्रवक्ता बोले- 'कांग्रेस I और सपाई, दोनों दंगाई', देखें कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब

योगी राजनीति की अपनी पिच पर बैटिंग कर रहे हैं और आज जब दूसरे चरण के वोट पड़ रहे थे, तो उन्होंने संविधान और शरियत से लेकर गजवा-ए-हिंद का मुद्दा छेड़ दिया. अब विपक्ष कह रहा है कि ये ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं तो क्या है? वहीं, पीएम मोदी ने कानपुर की रैली में साफ-साफ ऐलान किया कि यूपी में योगी सरकार गाजे-बाजे के साथ आ रही है. उत्तर प्रदेश में जारी राजनीति पर चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कांग्रेस औक समाजवादी पार्टी पर तंज कसा तो कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र प्रताप ने भी करारा जवाब दिया. देखिए ये वीडियो.

The politics in Uttar Pradesh is at its peak amid the second phase of assembly polls. Voting was done in 55 constituencies of UP. Amid all this the war of words among the leaders is not coming to end. During the debate on this issue, why BJP spokesperson Rakesh Tripathi called Samajwadi Party and Congress 'rioters'? Watch.

Advertisement
Advertisement