scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: पत्नी स्वाति सिंह का टिकट कटने पर मुस्कुराते क्यों दिखे दयाशंकर सिंह? देखें क्या कहा

UP Election: पत्नी स्वाति सिंह का टिकट कटने पर मुस्कुराते क्यों दिखे दयाशंकर सिंह? देखें क्या कहा

बीएसपी के खिलाफ मोर्चा खोलकर जिस सरोजिनी नगर सीट को स्वाति सिंह ने बीजेपी की झोली में डाला था, अब उसी सीट से उनका पत्ता साफ हो गया है. बीजेपी की नई लिस्ट में ना ही स्वाति का नाम है और ना ही उनके पति का. पार्टी ने VRS लेकर राजनीति में कूदे पूर्व आईपीएस अधिकारी और ईडी के पूर्व ज्वाइंट डारेक्टर राजेश्वर सिंह को सरोजिनी नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि पति-पत्नी के झगड़े में स्वाति सिंह का टिकट कट गया. हालांकि दयाशंकर सिंह ने कहा है कि इसका घरेलू झगड़े से कोई लेना-देना नहीं है. टिकट ना मिलने पर भी दयाशंकर सिंह काफी खुश नजर आये. देखें आजतक से क्या बोले दयाशंकर सिंह.

Neither Swati's name nor her husband's name is in BJP's new candidates' list. The party has fielded former IPS officer and former Joint Director of ED Rajeshwar Singh, who entered politics after taking VRS. Dayashankar Singh looked very happy even after not getting the ticket. Know what Dayashankar Singh said to Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement