scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: पहले SP-RLD के समर्थन की बात, अब क्यों बदले नरेश टिकैत के सुर?

UP Election 2022: पहले SP-RLD के समर्थन की बात, अब क्यों बदले नरेश टिकैत के सुर?

अखिलेश किसानों के सहारे जीत का ताना बाना बुनने में लगे हुए हैं उधर पश्चिम यूपी में किसानों के नाम पर एक अलग ही हवा चल रही है. सवाल उठ रहे हैं कि पश्चिम यूपी में टिकैत बंधु क्या किसी किसी दल को समर्थन देंगे. ये सवाल उठे क्योंकि दो दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आरएलडी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को सहयोग देने का ऐलान किया. मगर आज उनके सुर बदल गए क्योंकि अगली ही सुबह मंत्री संजीव बालयान, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के घर पर थे. इस वीडियो में देखें उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसानों का क्या रोल?

UP Election: At first BKU president Naresh Tikait extends support to RLD-SP front but now he has changed his statement. Watch Video to know what will be his and Farmers take in upcoming Uttar Pradesh election 2022?

Advertisement
Advertisement