कल रात बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की और इसमें सबसे बड़ा बदलाव दो सीटों पर हुआ है. लखनऊ कैंट से मंत्री स्वाति सिंह को टिकट नहीं मिला तो लखनऊ कैंट से कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा गया है. लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थी जबकि एसपी से बीएसपी में आई अपर्णा यादव की भी दावेदारी थी. लेकिन, सरोजिनी नगर से बीजेपी ने अपनी ही कैबिनेट मंत्री को टिकट क्यों नहीं दिया, इसके कई कारण हो सकते हैं. क्या इसका एक बड़ा कारण उनका पारिवारिक झगड़ा रहा? जानिए.
BJP has released another list of candidates for the Uttar Pradesh elections. BJP did not give the ticket to Swati Singh for Sarojini Nagar's seat in Lucknow. Instead, it has been given to the former ED officer Rajeshwar Singh. What has been the reason behind all of this? Is it because of the ongoing dispute between Dayashankar Singh and his wife Swati Singh? Watch.