scorecardresearch
 
Advertisement

विकास का रोडमैप है तो धर्म की गलियों से यूपी जीतने की कोशिश क्यों?

विकास का रोडमैप है तो धर्म की गलियों से यूपी जीतने की कोशिश क्यों?

सुप्रीम कोर्ट के लोगो में अशोक चक्र बना हुआ है जिसके नीचे संस्कृत का एक श्लोक लिखा हुआ है.- 'यतो धर्मः ततो जय:' यानी जहां धर्म है, वहां जय यानी जीत है. लेकिन उसी धर्म का सही मतलब समझे बिना अपने मतलब से जीत के लिए इस्तेमाल लखनऊ की लड़ाई में हो रहा है. लखनऊ की लड़ाई के आज की कहानी में धर्म के छौंक से सत्ता की दाल को स्वादिष्ट बनाने वाली राजनीति की करेंगे. बीजेपी ने अब से 32 वर्ष पहले पहली बार धर्म को अपने एजेंडे में शामिल किया था, जब 1989 में राम मंदिर निर्माण को पालमपुर के अधिवेशन में अपना एजेंडा बनाया था. अब तो राम मंदिर निर्माण भी शुरु हो चुका है फिर धर्म की राजनीति क्यों? देखिए ये लखनऊ की लड़ाई का ये एपिसोड.

In this episode of Lucknow Ki Ladai, we will try to find out that when BJP have a long list of the works done for the development of Uttar Pradesh, then why do they need to shift the focus to the religious agenda. Watch this episode to understand.

Advertisement
Advertisement