Uttar Pradesh Election 2022: यूपी चुनाव में एक जोड़ी जिसने तहलका मचाया हुआ है वो है अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की. दोनों नेता बीजेपी के निशाने पर हैं, लेकिन अपने ऊपर हमले पर तीखा पलटवार भी कर रहे हैं. यूपी का चुनाव अगर सीएम योगी के लिए इम्तिहान है तो इस जोड़ी की सियासी साख भी दांव पर है. लखनऊ की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए एक साथ आए अखिलेश और जयंत चौधरी के लिए पहले दौर का मतदान किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं क्योंकि जिस इलाके में पहले दौर का मतदान है वहां जाटों और किसानों का वर्चस्व है और इसे अपने पाले में करने के लिए दोनों नेता पूरी ताकत झोंक चुके हैं. देखें वीडियो.
Two leaders who has created panic in the UP elections by coming together is Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary. Both the leaders are on the target of BJP, but are also retaliate on each and every attack on them. Watch this video to to know more.