scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: ओवैसी पर हमले से क्या उत्तर प्रदेश में बंट जाएंगे मुस्लिम वोट?

UP Polls 2022: ओवैसी पर हमले से क्या उत्तर प्रदेश में बंट जाएंगे मुस्लिम वोट?

असदुद्दीन ओवैसी जब गाजियाबाद के छजारसी टोल प्लाजा पर थे तो दो युवकों ने उनपर ताबड़तोड़ 3 गोलियां चलाईं. बीजेपी सरकार ने इस हमले की गंभीरता को समझते हुए ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है और घटना की जांच का भरोसा दिलाया. वहीं कुछ पार्टीयों की सोच अलग है. उनके मुताबिक ये हमला राजनीति से प्रेरित हो सकता है. सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या ओवैसी पर हुए हमले से उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटरों का समीकरण कुछ बदलेगा? और अगर बदलेगा तो कितना बदलेगा? देखिये पूरी रिपोर्ट.

On Thursday, February 3, Asaduddin Owaisi's car was attacked near Chhajarsi toll plaza while he was heading to Delhi after an election-related event in Meerut. BJP government has given Z category security to Owaisi and assured an investigation. The attack on Owaisi has sparked political debate. Will the attack on Owaisi change the political equation in UP?

Advertisement
Advertisement