बीजेपी के ऑफर के बाद पहली बाद जयंत चौधरी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की है. आज ही वे अखिलेश यादव के साथ मीडिया को भी संबोधित करने वाले हैं. उससे पहले उन्होंने आजतक संवाददाता प्रीति चौधरी से बातचीत कर अपना एजेंडा साफ किया है. यूपी में भारतीय जनता पार्टी जाटों का वोट साधने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जाट नेताओं के साथ अमित शाह ने बैठक की और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने जयंत चौधरी को भी साथ आने का ऑफर दिया और कहा कि उन्होंने गलत घर चुन लिया है. इस पर जयंत ट्वीट कर कहा था कि ऑफर 700 किसान परिवारों को दें. देखें जयंत चौधरी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
After declining BJP's offer, Jayant Chaudhary spoke exclusively to Aaj Tak for the first time. He has clarified his agenda on AajTak. When BJP offered Jayant Chaudhary to come along, Jayant had tweeted and said that the offer should be given to 700 farmer families. Watch the exclusive interview of Jayant Chaudhary.