scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: ब्राह्मण वोटों के जरिए BSP दोहरा पाएगी 'सोशल इंजीनियरिंग' का जादू?

UP Elections: ब्राह्मण वोटों के जरिए BSP दोहरा पाएगी 'सोशल इंजीनियरिंग' का जादू?

उत्तर प्रदेश में 17 साल बाद जब मायावती को पूर्ण बहुमत मिला था और उनकी सरकार यहां पर बनी थी तो कहते हैं कि उसमें सोशल इंजीनियरिंग का काम हुआ था. किस तरीके से उस समय ब्राह्मण समाज BSP के समर्थन में निकल कर आया था और 17 साल में पहली बार किसी सरकार को पूर्ण बहुमत मिला था. एक बार फिर वही प्रयास इस चुनाव में भी दिख रहे हैं, लेकिन क्या नाराजगी इतनी है कि ब्राह्मण समाज के वोट बिखरते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.

After 17 years in Uttar Pradesh, when Mayawati got an absolute majority and her government was formed in UP, it is said that social engineering played a major role in her victory. Will the BSP again be able to win the assembly elections with social engineering? Watch.

Advertisement
Advertisement