scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: मुजफ्फरनगर दंगो का दर्द या किसानों का मुद्दा, क्या पश्चिमी UP में बंटेंगे जाट?

UP Election 2022: मुजफ्फरनगर दंगो का दर्द या किसानों का मुद्दा, क्या पश्चिमी UP में बंटेंगे जाट?

UP Election 2022: यूपी के जाट लैंड में सियासी माहौल फिर से गर्म है. इस बार मुद्दा 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का दर्द होगा या फिर किसान आंदोलन से उठे मुद्दों का असर दिखेगा? सवाल यही है कि क्या उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर जाटों की मौत का मामला तूल पकड़ेगा या किसानों का मुद्दा छायेगा. इसी की पड़ताल के लिए आजतक की टीम मुजफ्फरनगर के काकड़ा गांव पहुंची, जहां 2013 के दंगों में 3 जाटों की हत्या हुई थी. 2014 और 2017 में ये गांव पूरी तरह से बीजेपी के साथ खड़ा था. क्या 2022 के चुनाव में भी दंगों का असर है? देखिए.

UP Election 2022: Jats, for long, were considered committed voters of the RLD since its inception. But a change in the voting pattern was seen after the 2014 Lok Sabha election among Jats in western Uttar Pradesh with the BJP becoming their first choice. In this election, will the Muzaffarpur riots be the prime topic or farmer's issue will take its place? Watch.

Advertisement
Advertisement