scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: '...तब किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया?' योगी का सपा से सवाल

UP Chunav 2022: '...तब किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया?' योगी का सपा से सवाल

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लग गए हैं. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के खतौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर निशाना साधा. किसानों की बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा और पूछा कि जब इनकी सरकार थी, तब किसानों के कर्ज क्यों माफ नहीं किए गए. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर डबल इंजन सरकार की बात की. योगी ने कहा कि पिछली सरकार के समय कोई किसानों को पूछता नहीं था. देखें और क्या बोले योगी आदित्यनाथ.

With the Uttar Pradesh elections approaching closer, all parties are leaving no stone unturned to woo the voters. CM Yogi Adityanath on Monday launched a scathing attack on the previous governments of Uttar Pradesh. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement