scorecardresearch
 
Advertisement

Dara Singh Resigns: योगी के मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा, नाराजगी की बताई ये वजह

Dara Singh Resigns: योगी के मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा, नाराजगी की बताई ये वजह

Dara Singh Resigned from BJP: उत्तर प्रदेश चुनाव में हलचल तेज है. इस बीच इस्तीफों का दौर भी चल पड़ा है. उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. कई ऐसे बड़े नेता है जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का साथ छोड़ किसी और पार्टी का दामन थामा है जिसमें सबसे आगे सपा है. जिसके बाद से ही अब एक बार फिर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल आज ही कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. 

There is a hustle before Uttar Pradesh elections among parties. Meanwhile, the round of resignations has also started. Uttar Pradesh Labor Minister Swami Prasad Maurya on Tuesday resigned from the cabinet and the BJP. Since then, once again BJP has got a big setback. Today cabinet minister Dara Singh Chauhan has also resigned

Advertisement
Advertisement