यूपी कांग्रेस महासचिव उमेश पंडित ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही यूपी में हार के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने उस सपा से गठबंधन किया जिसके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थी.
बीजेपी ने प्लांट किया था प्रशांत किशोर को!
उमेश पंडित ने हार का ठीकरा सीधे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर फोड़ा है. आजतक से बातचीत में उमेश पंडित ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने इर्द-गिर्द जो टीम चुनी है वह गलत है और उनको भ्रमित करती है. सही फीडबैक नहीं देती, इसलिए राहुल गांधी की भी जिम्मेदारी है कि वह या तो अपनी टीम बदले, खुद को बदले या फिर कांग्रेस जनों के लिए और प्रियंका गांधी के लिए रास्ता खाली कर दे. प्रशांत किशोर को लाकर कांग्रेस का नुकसान किया गया. ऐसा लगता है कि प्रशांत किशोर को बीजेपी ने प्लांट किया था.