scorecardresearch
 

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वरुण और आडवाणी को जगह नहीं, कटियार भी आउट

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, लिस्ट में 40 बीजेपी और उसके घटक दलों के नेताओं को जगह मिली है.

Advertisement
X
वरुण गांधी के अलावा विनय कटियार भी स्टार प्रचारक में नहीं
वरुण गांधी के अलावा विनय कटियार भी स्टार प्रचारक में नहीं

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, लिस्ट में 40 बीजेपी और उसके घटक दलों के नेताओं को जगह मिली है.

बीजेपी के इन 40 स्टार प्रचारकों में प्रमुख नाम पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, राम विलास पासवान और उमा भारती के हैं.

वहीं वरुण गांधी और विनय कटियार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली है. जबकि वरुण गांधी यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं और पिछले दिनों वरुण ने अपनी दावेदारी को लेकर आवाज भी उठाई थी. अगर बात विनय कटियार की करें तो वो राज्यसभा सांसद हैं और फैजाबाद उनका गृहक्षेत्र है.

इसके अलावा केंद्रीय मनोज सिन्हा को स्टार प्रचारकों में जगह नहीं मिल पाई है. बीजेपी के मुताबिक पहले दो चरण के चुनाव के ये लोग जगह-डगह चुनावी सभा करेंगे. सुषमा स्वराज के अस्वस्थ्य होने की वजह से और लाल कृष्ण आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी को मार्गदर्शक मंडल में शामिल होने से स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

Advertisement

बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ बसपा और सपा से आए नेताओं को जगह दी गई है, जिनमें स्वामी प्रसाद मोर्या, नरेंद्र कश्यप, एसपी बघेल, अवतार सिंह भडाना जैसे नेता शामिल हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी दूसरी पार्टी से आए नेताओं को स्टार प्रचारकों में रख सकती है, तो अपने नेताओ से इतना पहरेज क्यों हैं...


 

Advertisement
Advertisement