scorecardresearch
 

अखिलेश को मुलायम के SC जाने का अंदेशा, दाखिल की कैवियट

अखिलेश खेमे की ओर से समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के नाम से सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल की है. कैवियट के मुताबिक अगर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मुलायम सिंह/शिवपाल यादव गुट कोई याचिका लगाता है तो कोर्ट कोई भी ऑर्डर अखिलेश यादव गुट को सुनने के बाद ही दे पाएगा.

Advertisement
X
रामगोपाल यादव
रामगोपाल यादव

Advertisement

समाजवादी पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह पर कब्जे की जंग भले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जीत ली हो लेकिन अब भी वो अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरफ से निश्चिंत नहीं हैं. मुलायम गुट के अगले कदम की ओर से आशंकित अखिलेश खेमे ने सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में कैवियट दाखिल की है.

अखिलेश खेमे की ओर से समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के नाम से सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दाखिल की है. कैवियट के मुताबिक अगर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मुलायम सिंह/शिवपाल यादव गुट कोई याचिका लगाता है तो कोर्ट कोई भी ऑर्डर अखिलेश यादव गुट को सुनने के बाद ही दे पाएगा. हालांकि सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल यादव को इस मुद्दे पर कोर्ट नहीं जाने की सलाह दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और साइकिल चुनाव चिन्ह पर अखिलेश और मुलायम खेमा दावा कर रहा था. चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला अखिलेश के पक्ष में सुनाया है. अखिलेश खेमे को चुनाव आयोग में जीत के बावजूद मुलायम खेमे की ओर से सुप्रीम कोर्ट जाने का अंदेशा है. यही वजह है कि ये कैवियट दाखिल की गई है.

Advertisement
Advertisement