समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह ने कहा है कि बेटे अखिलेश को उनका पूरा आशीर्वाद है और अब यादव परिवार में सब कुछ ठीकठाक है. उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी के लिए प्रचार में पूरी तरह से लगेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में एसपी सरकार की सबसे बड़ी सफलता यह है कि उसने मुसलमानों के मन से डर को दूर किया है.
अब सबकुछ ठीक है
इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुलायम ने जोर देकर कहा कि परिवार में चल रही थकाऊ जंग अब खत्म हो चुकी है. मुलायम का यह रवैया यूपी में समाजवादी पार्टी के
लिए काफी मायने रखता है, जहां विधानसभा चुनाव में वह सत्ता की मुख्य दावेदार है और बीजेपी से उसका कड़ा मुकाबला है. राज्य में कुल सात चरणों में होने वाले चुनाव की
शुरुआत 11 फरवरी से हो रही है. मुलायम सिंह ने कहा, 'अब सबकुछ ठीक है, मेरा अखिलेश और बाकी सबको पूरा आशीर्वाद है कि वे फिर से सरकार बनाएं. सपा के पोस्टर पर
मेरा चेहरा मौजूद है, लेकिन मैं प्रचार भी करूंगा.'
अखिलेश ने किया बढ़िया काम
मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा, 'जितना बढ़िया कर सकता है, उतना उसने किया. उसका इरादा हमेशा अच्छा काम करने का रहा है.
आखिरकार वह मेरा बेटा है.' मुलायम ने दावा किया कि परिवार के भीतर छिड़ी लड़ाई से सपा के कोर वोटर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुलायम ने कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हाल में मेरे पास आकर मेरे साथ खड़े हुए जो पहले कभी नहीं आए थे. उन्होंने मुझे कहा कि लोग मुझे गुमराह कर रहे हैं कि मेरे साथ कोई नहीं है, हम सब आपके साथ हैं.'
मुसलमानों के मन से डर किया दूर
समाजवादी पार्टी के पितामह ने कहा, 'सपा सरकार की सबसे बड़ी सफलता यह है कि इसने मुसलमानों के दिमाग से डर को दूर किया है. मुसलमान मुझसे कहते हैं कि मेरी वजह
से उनके अंदर जीने का भरोसा आया है. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे अलावा दूसरा कोई नेता उनके लिए नहीं हो सकता.' बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा बड़ी संख्या में मुस्लिम कैंडिडेट उतारकर मुसलमानों को लुभाने की कोशिश पर मुलायम ने कहा, ' वो तो हमेशा टिकट देती रही हैं... वो जमाना दूसरा था...अब मुसलमान सब समझता है.'
हम सौदा नहीं करते
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर मुलायम ने कहा कि यह गठबंधन यूपी के लिए अच्छा रहेगा और दूसरी पार्टियों के विपरीत सपा अपनी जबान पर कायम है. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी
जबान देती है तो टिकटी है. ये जो सौदा करने वाले कुछ लोग होते हैं, हम वैसे नहीं हैं. हम सौदा नहीं करते. किसी से पूछ लो.'
बीजेपी बना रही डर का माहौल
यूपी में एसपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही बीजेपी को निशाना बनाते हुए मुलायम ने कहा, 'बीजेपी डर का माहौल बना रही है. पार्टी दीन दयाल उपाध्याय की शिक्षा को भूल गई
है. कांग्रेस को महात्मा गांधी के रास्ते को नहीं छोड़ना चाहिए और उसी तरह बीजेपी को दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते को.' उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी की भी आलोचना की.
उन्होंने कहा, 'स्तब्ध करने वाली बात यह है कि नोटबंदी की प्रक्रिया अब भी खत्म नहीं हो रही. हर दिन नए-नए नियम आ रहे हैं. वे हमारे पुराने दिन लौटा दें वही बेहतर है.