scorecardresearch
 

मुलायम के फैसले ने अखिलेश को चौराहे पर ला खड़ा किया, क्या हैं विकल्प?

समाजवादी परिवार में बेटे से ज्यादा नेता के तौर पर दिख रहे अखिलेश यादव के लिए शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव भी नेता वाले रोल में थे. उन्होंने अखिलेश यादव को पार्टी से निकालने का कठोर फैसला किया. अब अखिलेश के पास क्या विकल्प बचे हैं?

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित

Advertisement

समाजवादी परिवार में बेटे से ज्यादा नेता के तौर पर दिख रहे अखिलेश यादव के लिए शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव भी नेता वाले रोल में थे. उन्होंने अखिलेश यादव को पार्टी से निकालने का कठोर फैसला किया. ये जानते हुए भी कि अखिलेश समाजवादी पार्टी के वो नए चेहरे हैं जिन्होंने पिछले पांच वर्ष में अपनी अलग पहचान बनाई और पार्टी के अंदर अपनी शक्ति बढ़ाई है जिसका शक्ति परीक्षण वो अपने समर्थकों के जरिए लखनऊ में सड़कों पर दिखा रहे हैं.

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के इस बड़े फैसले के बाद हम आपको बताते हैं कि आखिर अब अखिलेश यादव के पास क्या विकल्प हैं?
1. अब अखिलेश यादव को सीएम पद छोड़ना होगा या फिर अपना बहुमत साबित करना होगा?
2. क्या अखिलेश बहुमत साबित करके ये दिखाएंगे कि पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके साथ ही खड़े हैं?
3. क्या अखिलेश यादव अपनी पार्टी और पिता से माफी मांग कर फिर पैचअप कर लेंगे?
4. क्या अखिलेश यादव नई पार्टी बनाकर कांग्रेस से गठबंधन करके उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतरने के मूड में हैं, जिसकी चर्चाएं चल रही हैं?

Advertisement

अखिलेश का ऊंट किस करवट बैठेगा इस पर अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगा लेकिन उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार हाल के दिनों में उनका जनाधार दिखा है, मुलायम सिंह के इस फैसले से उनका कद ही बढ़ा है. फिलहाल नजरें शनिवार को अखिलेश यादव की उनके समर्थक विधायकों के साथ मीटिंग और इसी दिन मुलायम की अपने उम्मीदवारों से मुलाकात पर टिकी हैं. पिछले कई दिनों से चल रहा यह मामला अपने चरम बिंद पर पहुंच गया है जिसकी आगे की पटकथा के लिए अगले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement
Advertisement