अखिलेश यादव को जीत का पूरा भरोसा है. अखिलेश की मानें तो उत्तर प्रदेश की जनता उनके कामों से संतुष्ट हैं, और एक बार फिर मौका देने जा रही है. 'आज तक' से खास बातचीत में अखिलेश ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो केवल मार्केटिंग पर विश्वास रखते हैं.
अखिलेश बोले- बीजेपी मार्केटिंग में आगे
अखिलेश का कहना है कि उन्होंने यूपी की बेहतरी के लिए काम किया है और वो सबको दिख रहा है. देश का सबसे बड़ा हाईवे उनके कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ. अखिलेश ने कहा- बीजेपी मार्केटिंग करने में हमसे आगे है, जहां तक काम की बात है तो केंद्र सरकार ने पिछले ढाई साल में यूपी के लिए कुछ भी नहीं किया है. अगर उन्होंने कुछ किया है तो केवल एक बड़ा काम बता दें जिससे यूपी की जनता को फायदा हुआ हो.
मेट्रो और एक्सप्रेस-वे अखिलेश की चुनावी डायरी में
लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में अखिलेश ने कहा कि उन्होंने तय समय में जनता को मेट्रो की सौगात दे दी. विपक्ष के उस आरोप को अखिलेश ने सिरे से नकार दिया कि मेट्रो के काम अभी आधे-अधूरे हैं और सपा उसे चुनाव मुद्दा बनाने में जुटी है.
केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
साइकिल पर सैर के दौरान इस खास इंटरव्यू में अखिलेश के निशाने पर खासतौर पर बीजेपी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में यूपी से बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी, लेकिन केंद्र सरकार ने जीत के बाद यूपी की जनता को भूल गई. और अब फिर चुनाव में वो बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. अपने मंत्री गायत्री प्रजापति पर लगे आरोपों पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सीधे तौर पर उनपर कोई संगीन आरोप नहीं है.
महिला सुरक्षा पर डिंपल ने संभाला मोर्चा
अखिलेश के साथ-साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी कई सवालों के जवाब दिए. डिंपल ने माना कि सूबे में महिला सुरक्षा एक बड़ा मामला है, लेकिन 1090 के तहत शिकायतों पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है और पिछले कुछ महीनों में स्थिति सुधरी है. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को और सख्त होने की जरूरत है. साथ ही डिंपल ने कहा कि 'साइकिल' चुनाव-चिह्न को लेकर परिवार में चल रही लड़ाई से वो चिंतित थीं, लेकिन जनता उनके साथ थी इसलिए उनकी जीत हुई और आज साइकिल रेस भरने के लिए तैयार है.
CM's wife Dimple Yadav also came for a stroll along the Lucknow river front. She joins @yadavakhilesh after this break. Playing on @aajtak pic.twitter.com/z0SYOyO4bm
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) February 19, 2017