उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम (up assembly election result) ने कांग्रेस के वजूद पर सवाल खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन के लिए सपा से गठजोड़ किया, इस गठबंधन के पीछे खुद राहुल गांधी की अहम भूमिका थी. उन्होंने खुद इस बार चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लेकिन परिणाम ने यूपी में राहुल की रणनीति और कांग्रेस के वजूद पर सवाल खड़े कर दिया है.
हम वजूद शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने कुल 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, अमेठी और रायबरेली सालों से कांग्रेस का गढ़ रहा है. लेकिन इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 7 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जबकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी 'अपना दल' (एस), जिसका नेतृत्व अनुप्रिया पटेल कर रही हैं, उसके खाते में 9 सीटें जाती दिख रही हैं. यहां रोचक तथ्य ये है कि यूपी में अपना दल ने केवल 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
अब तक के रुझानों को परिणाम (up election result) मान लिया जाएगा तो अपना दल 11 में से 9 सीटें जीत रही हैं. जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़कर 7 सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है. यानी ये कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) की पकड़ कांग्रेस से कहीं ज्यादा है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गठबंधन पर यूपी की जनता ने भरोसा किया है. उन्होंने इसका श्रेय पीएम मोदी और यूपी की जनता को दिया है.
Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live
Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live