यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस की तरह बीजेपी और अनुप्रिया पटेल की पार्टी के बीच विवाद सामने आ गया है. सीट शेयरिंग से पटेल नाराज हैं. वहीं, मां के साथ पार्टी पर हक के विवाद के बीच अनुप्रिया पटेल के गुट ने नई पार्टी बना ली है. चुनाव में प्रत्याशी अब इसी पार्टी से मैदान में उतरेंगे. शुक्रवार को लखनऊ में अनुप्रिया इस पार्टी का ऐलान भी कर सकती हैं.
अपना दल (एस) होगा अनुप्रिया की पार्टी का नाम
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल की पार्टी का नाम अपना दल (एस) यानी अपना दल सोनेलाल होगा. मां के साथ विवाद के बीच अनुप्रिया गुट ने आयोग में नई पार्टी रजिस्टर करवाने के लिए आवेदन कर दिया था. बता दें कि दो साल से मां-बेटी के बीच पार्टी पर हक को लेकर घमासान चल रहा है. लेकिन अनुप्रिया गुट ने पहले से ही बैकअप प्लान बना कर आयोग में नई पार्टी के लिए दरवाजा खटखटा दिया था.
अनुप्रिया की पार्टी को मिलेगा पुराना सिंबल
अपना दल (एस) को पुरान सिंबल (कप-प्लेट) ही मिलेगा. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- आयोग में विवाद पहुंचा लेकिन कोई फैसला नहीं निकल पाया. चूंकि क्षेत्रीय पार्टी अपना दल रजिस्टर पार्टी नहीं थी, इसलिए इसका सिंबल नई पार्टी को मिल गया. इसके लिए हमने पहले से ही आवेदन दे रखा था.
विवाद का नहीं पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक, अनुप्रिया ने मां को किनारे कर इस विवाद को खुद से दूर कर लिया है. नई पार्टी में एक ओर जहां उन्हें पिता की विरासत मिल रही है तो दूसरी ओर विवाद से छुटकारा. प्रवक्ता का कहना है कि दूसरे गुट की ओर से हाईकोर्ट और आयोग में मामले ले जाने की कोशिश हुई थी, लेकिन वहां से हल नहीं निकला. हाईकोर्ट ने मामला आयोग के पास भेजा और आयोग ने इसे आपसी सहमित या निचली अदालत में निपटाने को कहा. पर नई पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. नई पार्टी में अनुप्रिया की भूमिका संयोजक और संरक्षक की होगी. उनके परिवार से कोई पार्टी का अध्यक्ष बनेगा.
क्या है मां-बेटी के बीच विवाद
2014 में अनुप्रिया पटेल की जीत के बाद मां के साथ उनका विवाद सामने आया था. पार्टी पर वर्चस्व की लड़ाई के बीच मां कृष्णा पटेल ने दूसरी बेटी पल्लवी पटेल को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया था. हालांकि इससे अनुप्रिया पटेल की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा. बीजेपी से गठबंधन में रहते हुए वे मोदी सरकार में मंत्री भी बन गईं.
बीजेपी से गठबंधन की क्या है स्थिति
सीट शेयरिंग को लेकर अनुप्रिया बीजेपी से नाराज चल रही हैं. गुरुवार को दिल्ली में उन्होंने कहा- सीटों को लेकर बीजेपी से मतभेद है. कुछ मुद्दें सुलझाने है. उम्मीद है जल्द ही कोई फैसला हो जाएगा. बता दें कि वे बीजेपी की तीसरी लिस्ट आने के बाद नाराज हैं. इस लिस्ट में बीजेपी ने उन सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं जहां अपना दल की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. वहीं, सीटों की संख्या को लेकर भी अभी तक बात नहीं बन पाई है.