भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 155 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने नोएडा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले 19 जनवरी को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 149 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. अब उत्तर प्रदेश के कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 304 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में लखनऊ (मध्य) से ब्रजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है, हमीरपुर से अशोक चंदेल मैदान होंगे, जबकि महोबा से राकेश वर्मा को टिकट मिला है. वहीं पिछले दिनों सुर्खियों में रहा कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई नेताओं के बेटे-बेटी और बहू को टिकट मिला है. विपक्ष को परिवारवाद की दुहाई देने वाले बीजेपी नेताओं को इसको लेकर सवालों का सामना करना पड़ सकता है.
इन 8 उम्मीदवारों को मिले टिकट में परिवारवाद की झलक:
1. गोपाल टंडन(लखनऊ पूर्व)- पुत्र लालजी टंडन
.@BJP4India releases second list of 155 candidates for Uttar Pradesh Assembly elections. #UPElection2017 pic.twitter.com/BZArQqqvab
— BJP LIVE (@BJPLive) January 22, 2017
लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा जोशी को टिकट मिला है.
इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
contd.. @BJP4India releases second list of 155 candidates for Uttar Pradesh Assembly elections. #UPElection2017 pic.twitter.com/lS7LF6EnL8
— BJP LIVE (@BJPLive) January 22, 2017
इलाहाबाद उत्तर से बीजेपी के हर्ष वाजपेयी उम्मीदवार होंगे.
गोंडा से प्रतीक भूषण को मैदान में उतारा गया है.
अतरौली से कल्याण सिंह की बहू प्रेमलता सिंह को टिकट मिला है.
रायबरेली सीट से अनीता श्रीवास्ताव को उतारा गया है.
भगवन्त नगर से हृदयनारायण दीक्षित बीजेपी उम्मीदवार होंगे.
मुलायम के गढ़ इटावा से सरिता भदौरिया को टिकट दिया है.
लखनऊ मध्य से बृजेश पाठक को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.