उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव आयोग में शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को लखनऊ में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यवर्धन सिंह राठौर और भूपेन्द्र यादव ने चुनाव आयोग में जाकर करीब दो दर्जन अधिकारियों की लिस्ट सौंपी और उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की. इनमें राज्य के डीजीपी जावीद अहमद, मुख्य सचिव राहुल भटनागर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी शामिल हैं.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि ये अधिकारी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की तरह से बर्ताव कर रहे हैं और उनके पद पर रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को ये भी ब्यौरा दिया कि इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जिनके करीबी रिश्तेदार चुनाव मैदान में हैं और इसलिए उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती कि वो पक्षपात नहीं करेंगे. इससे पहले भी बीजेपी ने चुनाव आयोग में अखिलेश यादव सरकार की शिकायत की थी और उनके मुफ्त मोबाइल फोन देने की योजना को वोटरों को प्रलोभन देना बयाता था.
उधर चुनाव आयोग ने पिछले दिनों 13 जिलों के जिलाधिकारी और 9 जिलों के एसएसपी का तबादला कर दिया था. इसमें लखनऊ के जिलाधिकारी भी शामिल हैं.