scorecardresearch
 

अमित शाह ने की 'यूपी के मन की बात', चुन-चुन कर विपक्ष पर किए ये 8 वार

लखनऊ में 'यूपी के मन की बात' करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पार्टियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली, उन्होंने कहा कि बीएसपी, एसपी और कांग्रेस से एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

Advertisement

लखनऊ में 'यूपी के मन की बात' करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पार्टियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली, उन्होंने कहा कि बीएसपी, एसपी और कांग्रेस से एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

1. लखनऊ में यूपी के मन की बात करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जिस तरह बाढ़ के समय चूहे, बिल्ली, सांप, छछूंदर, नेवले सब आपस की दुश्मनी भूलकर जान बचाने के लिए एक ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं, वैसे ही नोटबंदी के बाद तमाम विरोधी पार्टियां आपस के झगड़े भूलकर एक हो गई हैं. क्योंकि नीचे उन्हें नरेंद्र मोदी की बाढ़ दिखाई दे रही है. सभागार में मौजूद बच्चों ने इस पर जोरदार तालियां बजाईं.

2. चुटकी लेते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले लोग काला धन, काला धन, काला धन कि रट लगाए रहते थे और हम से पूछते थे कि कालाधन क्यों नहीं लाए? सवाल पूछने वाले वही लोग अब कालाधन के खिलाफ फैसला लेने पर इसे वापस करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

3. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि नोटबंदी के बाद आम लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. लेकिन जैसे ऑपरेशन के बाद कुछ दिनों तक पट्टी बांधनी पड़ती है और तकलीफ भी होती है, लेकिन बाद में सेहत तंदुरुस्त हो जाती है. उसी तरह से इस फैसले से थोड़े समय के लिए तकलीफ जरूर हुई है, लेकिन बाद में देश का भविष्य उज्जवल होगा.

4. उन्होंने कहा कि कालाधन के खिलाफ मोदी की सरकार ने आते ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने याद दिलाया की मोदी सरकार की कैबिनेट का पहला ही फैसला था काला धन के खिलाफ एसआईटी बनाना. जबकि यूपीए की सरकार ने आते ही सबसे पहले आतंकवादियों पर लगाम कसने वाला पोटा कानून रद्द कर दिया था.

5.अमित शाह के तेवर से यह बात साफ हो गई यूपी के चुनाव में बीजेपी उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल साइट का भी जमकर इस्तेमाल करेगी. बेहद आक्रामक तेवर में अमित शाह ने कहा कि जब उरी हमले के बाद हमने भीतर घुस कर ठोंका तब पता चला कि राजनीतिक इच्छाशक्ति क्या होती है. इसके बाद बहुत देर तक तालियां बजती रही.

6. किसानों की कर्ज माफी के सवाल पर कांग्रेस और राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कुछ भी वायदा कर सकते हैं क्योंकि उन्हें पता है उन्हें सत्ता में आना ही नहीं है. अमित शाह ने कहा कि सबको पता है कि सोनिया गांधी के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे और अगर उनके घर में कोई संतान हुई तो बाद में वही अध्यक्ष होगा. लेकिन बीजेपी में अगला अध्यक्ष कौन होगा यह कोई नहीं बता सकता क्योंकि यहां मामूली लोगों को काम के आधार पर आगे आने का मौका मिलता है.

Advertisement

7. अपनी बात को रोचक तरीके से समझाते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी का विकास तभी हो सकता है जब केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तालमेल हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केंद्र सरकार तो हाई टेंशन वायर से खूब बिजली भेज रही है लेकिन लखनऊ का ट्रांसफार्मर ही जला हुआ है इसीलिए यहां के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही. उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस बार लखनऊ का ट्रांसफार्मर ही बदल दें और बीजेपी को सत्ता में लाएं.

8. अमित शाह का यूपी के मन की बात कार्यक्रम लखनऊ के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुआ लेकिन बीजेपी का दावा है कि इस कार्यक्रम से 100000 बच्चे 200 जगहों से जुड़े हुए थे.

Advertisement
Advertisement