बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को यूपी के शाहजहांपुर में परिवर्तन रैली करने पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने नोटबंदी को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, 'जिन्हें ये नहीं पता कि आलू की पैदावार कहां होती है, वो उत्तर प्रदेश को बदलने की बात करते हैं.
नोटबंदी को लेकर विपक्ष के हंगामे पर अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के बाद से विपक्ष परेशान है. वो लाइन का बहाना बना रही है. विपक्ष के हंगामे के चलते ही संसद की कार्यवाही नहीं हो पाई.
बीजेपी ने दिया बोलने वाला पीएम
अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन वाले परेशान हैं. हमारी सरकार यूपी के युवाओं को रोजगार देगी. लोकसभा की तरह विधानसभा में भी हमें जीत मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि ढाई साल में हमने बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है. कांग्रेस ने जो पीएम दिया, वो तो बोलता ही नहीं था.
Opposition wasted complete #wintersession by shouting, they did not have the will to hold any kind of discussion: Amit Shah in Shahjahanpur pic.twitter.com/dWkiOxtBW8
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2016
Rahul baba aap humse sawaal matt puchiye. Humesha gadbad ho jaati hai, aapka nuksaan ho jata hai: Amit Shah in Shahjahanpur pic.twitter.com/FHP7xGAtV0
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2016
सपा-बसपा पर साधा निशाना
इसके साथ ही अमित शाह ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से यूपी में सपा बसपा का खेल चल रहा है यूपी का विकास बुआ भतीजे में फंसा है. सपा ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश यादव 5 साल का जवाब दें. नोटबंदी पर अखिलेश जनता को गुमराह न करें. उन्होंने कहा कि यूपी में पता नहीं चलता की सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. अमित शाह ने कहा कि अखिलेश सरकार केंद्र के पैसे का दुरूपयोग कर रही है.