scorecardresearch
 

यूपी के सीएम पर BJP में माथापच्ची जारी, इन 8 वजहों से हो रही है देरी...

उत्तर प्रदेश विधान सभा में 325 सीटें जीतने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रही है. आखिर बीजेपी को ऐसा करने में इतना समय क्यों लग रहा है? देखिये 8 बड़ी बातें...

Advertisement
X
यूपी सीएम की रेस में कई नेताओं के हैं नाम
यूपी सीएम की रेस में कई नेताओं के हैं नाम

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधान सभा में 325 सीटें जीतने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रही है. आखिर बीजेपी को ऐसा करने में इतना समय क्यों लग रहा है? देखिये 8 बड़ी बातें...

1. जातीय संतुलन साधने की कोशिश
बीजेपी को मिले करीब 40 फीसदी वोट में एक बड़ा हिस्सा गैर यादव पिछड़ों का है, जो कि पूरे प्रदेश के टोटल वोट शेयर का लगभग 44 फीसदी होता है. ऐसे में पहली कोशिश यह थी कि 2019 के चुनावों के लिए इस वर्ग को साधा जाए. इस वर्ग की ओर से सबसे पहला नाम केशव प्रसाद मौर्य का है, लेकिन प्रदेश में उनके अनुभव की कमी आड़े आ रही है.

2. राजनाथ सिंह पर एकमत नहीं
राजनाथ सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजपूतों के राज्य के सबसे बड़े नेता हैं. प्रदेश में राजपूत बीजेपी का स्ट्रांग वोट बेस माने जाते हैं. इस चुनाव में भी उन्होंने काफी हद तक बीजेपी को ही वोट किया है. राज्य में चुने गए एमएलए में करीब पांच दर्जन से ज्यादा राजपूत है. लेकिन राजनाथ सिंह को लेकर भी पार्टी में एक मत नहीं बना तो इसके पीछे उनका पुराना काम काम और प्रदेश में ऊंची जातियों के सबसे बड़े वोट बैंक ब्राह्मणों में उनको लेकर अनमनापन है. प्रदेश के ब्राह्मण नेताओं के साथ उनके रिश्ते कभी मधुर नहीं माने गए और राजनाथ सिंह के समय प्रदेश में बीजेपी का ग्राफ भी लगातार गिरना उनके आड़े आया. एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि सीएम का चुनाव 2019 के मोदी प्लान के हिसाब से किया जाना है और ऐसे में योजनाओं के तेज क्रियान्वयन के लिए युवा चेहरे की दरकार है.

Advertisement

3. मनोज सिन्हा के लिए वोट बैंक है दिक्कत
मनोज सिन्हा राज्य में भूमिहार वोटों के सबसे बड़े नाम हैं. हांलाकि भूमिहार वोट राज्य में ज्यादा नहीं है. इस चुनाव में मनोज सिन्हा के चेहरे पर भूमिहार वोट बीजेपी की झोली में गए. केन्द्र में अपने कामकाज के दौरान मनोज सिन्हा ने एक अच्छी छवि भी बनाई है. सिन्हा को मोदी और अमित शाह के प्लान में सबसे फिट माना जा रहा है और विकास की सड़क पर भी मनोज सिन्हा तेज चल सकते है, यह बात दिल्ली के गलियारे में मानी जा रही है. लेकिन वोट बैंक की समस्या जरूर पार्टी को लगती है. प्रदेश में जातीय राजनीति का गणित थोड़ा उनके खिलाफ जाता है.

4. विजन 2019
प्रदेश के केसरिया रंग में रंगने के बावजूद भी पार्टी अगर किसी को अभी तक चुन नहीं पाई है तो इसका बड़ा कारण 2019 में लोकसभा चुनाव की चिंता है. मोदी सरकार को सबसे बड़ी ताकत यूपी से आने वाले 71 सांसदों से मिली थी. अब मोदी की नजर 2019 में इस प्रदर्शन को दोहराने की है और मोदी की नजर ऐसे कैंडिडेट पर है जो विकास के दम पर वोट मांगने में मोदी और अमित शाह की मदद कर सके. मुख्यमंत्री चुनने की यही कवायद अब तक जारी है और किसी को भी फाइनल नहीं किया जा सका है.

Advertisement

5. मोदी के विजन से हो तालमेल
सबका साथ और सबका विकास इस नारे के लिए मोदी और अमित शाह के प्लान में एक ऐसा चेहरा है जो कि पूरे प्रदेश में स्वीकार्य हो. राजनीति में पुराने पड़ चुके चेहरों के साथ पुराने विवाद भी जुड़े है ऐसे में जीत कर आए विधायकों में से भी ऐसे चेहरे की तलाश की जा रही है जो इस बिसात पर बैठ कर सही से खेल सके. नए चेहरों की स्क्रीनिंग के दौरान इस बात पर नजर की जा रही है कि भले ही चेहरा नया हो लेकिन उसका विजन मोदी जी के विजन से मिलता हो और उसके साथ कोई विवाद न जुड़ा हो.

6. संतुलित विचारों वाले युवा की तलाश
पूरे चुनाव में मोदी को अपनी ही पार्टी के नेताओं के बयानों से उलझना पड़ा था, लिहाजा पार्टी एक संतुलित विचारधारा वाले युवा की तलाश में है जो बयानबाजी से दूर ऐसे विकास प्रोजेक्ट पूरे करे जो अगले दो साल में जमीन पर दिखाई दे.

7. नहीं होनी चाहिए कोई चूक
युवा चेहरे का नाम फाइनल न होने के पीछे एक यह भी मत पार्टी में है कि 2019 के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है लिहाजा पद पर बैठे हुए व्यक्ति को बीच में बदल कर गलती को सुधारा भी नहीं जा सकता है इसलिए कोई चूक न इसके लिए भी विचार-विमर्श का दौर जारी है.

Advertisement

8. संघ को भी आए पसंद
ऐसे चेहरे की तलाश भी की जा रही है, जिस पर संघ को भी यकीन हो और वह विकास के एजेंडे को भी चला सके. युवा नेतृत्व की तलाश इसलिए भी है क्योंकि 2019 में पार्टी को सबसे बड़ी चुनौती अखिलेश के चेहरे से मिलेगी. राहुल गांधी की कोशिश हो सकती है कि बीएसपी और एसपी को मिलाकर किसी भी तरीके से युवा चेहरे के नाम पर कोई गठबंधन तैयार किया जा सके. इसीलिए बीजेपी नेता के चयन पर काफी सोच-विचार कर कदम रख रही है.

Advertisement
Advertisement