scorecardresearch
 

अमित शाह का दावा- पहले 2 चरण में जीतेंगे 90 सीटें, माया बोलीं- BSP के आंकड़े बता रहे हैं BJP अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले दो चरणों की 140 सीटों में से 90 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताते हुए रविवार को लखनऊ में कहा कि इन दो चरणों में बीजेपी का मुकाबले में केवल बीएसपी है.

Advertisement
X
यूपी चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज
यूपी चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले दो चरणों की 140 सीटों में से 90 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताते हुए रविवार को लखनऊ में कहा कि इन दो चरणों में बीजेपी का मुकाबले में केवल बीएसपी है.

अमित शाह ने कहा, 'जहां तक पहले चरण में मतदाताओं के रुझान की बात है तो बीजेपी 50 से अधिक सीटे जीत रही हैं. पहले दो चरणों में बीजेपी को 90 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं. इन दो चरणों में मुख्य मुकाबला बसपा से है, जबकि आगे के चरणों में मुकाबला सपा से रहने वाला है.

अच्छे दिन लाने का वादा
बीजेपी नेता ने कहा, अखिलेश जी ख़ुद ये कहते हैं कि यूपी में अच्छे दिन कब आएंगे. आप ख़ुद मान लिया कि सूबे में आपकी सरकार होते हुए भी पिछले पांच सालों में आपने लोगों को अच्छे दिन नहीं दे पाए. लेकिन हम जनता को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि 11 मार्च के बाद अखिलेश जी आपके जाने के बाद प्रदेश में ज़रूर अच्छे दिन आएंगे.'

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि पार्टी के संकल्पपत्र में घोषित मुद्दे मसलन लघु और सीमांत किसानों की फसली ऋण माफी शून्य ब्याज पर कर्ज एंटी रोमियो दल का गठन और महिलाओं नौजवानों और आम जन से जुड़े तमाम घोषणाएं जनता को पसंद आई है.

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर प्रहार
सपा कांग्रेस गठबंधन को 'अपवित्र' करार देते हुए शाह ने कहा कि अगर सपा को लोहिया के विचारों का ख्याल रहता तो वह कांग्रेस से समझौता नहीं करती. अमित शाह ने कहा कि सपा कांग्रेस गठबंधन दोनों की गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश है. मगर चुनाव में उसकी पोल खुलने वाली है.

शाह ने कहा, 'यह उन लोगों का गठबंधन है जिन्होंने भ्रष्ट सरकारें चलाई. इस सरकार में यूपी बेहाल रहा और दंगों बलात्कारों और हत्याओं की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जाति और मजहब के नाम पर तुष्टीकरण के कारण लोगों को पीड़ा हुई और विकास के मामले में सपा सरकार बुरी तरह विफल साबित हुई है.'

अमित शाह पर मायावती ने ली चुटकी
बसपा मुखिया मायावती ने पहले चरण में शनिवार को 73 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान को पूरी तरह से अपनी पार्टी के पक्ष में जाने का दावा करते हुए कहा है कि बसपा की सरकार बनने के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. पहले दो चरण में 90 सीट जीतने के अमित शाह दावे पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की चुटकी लेते हुए कहा कि वे अपनी नहीं बीएसपी की सीट गिना रहे थे.

Advertisement
Advertisement