यूपी चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी के भीतर घमासान जारी है. पार्टी के लखनऊ मुख्यालय में बुधवार को एक पार्टी कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की. कार्यकर्ता का नाम राकेश कुमार दुबे बताया जा रहा है. दुबे शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. वो इस सीट पर किसी और को टिकट मिलने से नाराज थे.
टिकट बंटवारे पर घमासान
पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट है. कुछ नेता खुलकर पार्टी हाईकमान के खिलाफ बोल रहे हैं तो वहीं टिकट की उम्मीद टूटने के बाद कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. कई नेता ऐसे भी हैं जिनका दर्द सोशल मीडिया पर जाहिर हो रहा है.