समाजवादी पार्टी में चल रही कलह पर निशाना साधते हुए बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि. उन्होंने कहा कि मायावती ही एक ऐसी नेता हैं जो उत्तर प्रदेश को संभाल सकती हैं और 2017 में बीएसपी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी और मायावती मुख्यमंत्री होंगी.
सहारनपुर में बीएसपी के हिन्दू मुस्लिम भाईचारा सम्मलेन में पंहुचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को सपा एमएलसी आशु मालिक की पिटाई के मामले पर कहा कि जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया उन्हीं को मंत्रियों के द्वारा पीटा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यूपी कि जनता समझदार है और अब हर व्यक्ति जानता है कि बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है और मायावती ही एक ऐसी नेता है जो उत्तर प्रदेश को संभाल सकती हैं और उन्होंने संभाल कर दिखाया भी है.