कांग्रेस और सपा के बाद मंगलवार को बीएसपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की. खास बात यह रही कि जहां कांग्रेस और सपा की लिस्ट उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए थी वहीं दूसरी ओर बीएसपी की यह लिस्ट चुनावों के तीसरे चरण के लिए है.
बीएसपी ने अपनी लिस्ट में 40 लोगों को बतौर स्टार प्रचारक घोषित किया है. कांग्रेस और सपा ने भी 40-40 लोगों की ही लिस्ट जारी की थी. बीएसपी की लिस्ट में पहले स्थान पर मायावती का नाम है, इसी तरह कांग्रेस में सोनिया गांधी और सपा में मुलायम सिंह यादव को पहला स्थान दिया गया है.
ये हैं टॉप 3
बीएसपी की लिस्ट में सबसे पहले बीएसपी प्रमुख मायावती का नाम है. उसके बाद दूसरे नंबर उनके खास नसीमउद्दीन सिद्दीकी और तीसरे नंबर सतीशचन्द्र मिश्र हैं.
ये हैं बड़े नाम
मायावती, नसीमउद्दीन सिद्दीकी, सतीशचन्द्र मिश्रा, अशोक सिद्धार्थ, नौशाद अली, तिलकचन्द्र अहिरवार, दिनेश चन्द्रा, रामकुमार कुरील, अफजल सिद्दीकी, जितेन्द्र वर्मा, इन्तिजार आब्दी, शैलेन्द्र गौतम, मिथिलेश पंकज, प्रदीप राजवंशी, राहुल गौतम, अनुज गौतम, संघप्रिय गौतम, मुकेश कठेरिया, राजू बाल्मीकि, आर. एस, कुशवाहा, संजय गौतम, रामअचल गौतम और राजेश बघेल.
BSP released list of 40 campaigners for 3rd phase of elections in Uttar Pradesh #UPpolls pic.twitter.com/xQ24nkPfij
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2017