scorecardresearch
 

बसपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 50 फीसदी सीटें दलित और मुस्लिमों को

बसपा ने अभी तक 300 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मायावती ने इस बैठक में कहा कि बीएसपी एक अनुशासित पार्टी के रूप में जानी जाती है. चुनाव के दौरान भी बीएसपी को अनुशासित होकर लड़ना होगा.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पार्टी के विधायकों और उम्मीदवारों के साथ बैठक बुलाई, जिसमें इन नामों का ऐलान किया गया.

बसपा ने अभी तक 300 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मायावती ने इस बैठक में कहा कि बीएसपी एक अनुशासित पार्टी के रूप में जानी जाती है. चुनाव के दौरान भी बीएसपी को अनुशासित होकर लड़ना होगा. मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. मायावती ने एसपी और बीजेपी दोनों पर साधा निशाना. मायावती ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से गरीब लोग परेशान हुए और कहा कि अखिलेश राज में यूपी में विकास नहीं हुआ.

Advertisement

इस लिस्ट में 27 मुस्लिम और 22 दलित उम्मीदवार शामिल हैं. इसी के साथ मायावती के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 300 पहुंच गई है. जिसमें कुल 86 उम्मीदवार मुस्लिम है, जबकि 66 दलित प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि मायावती इस बार मुस्लिम को टिकट देने के मामले में पिछला रिकॉर्ड तोड़ देंगी. पिछली बार 403 सीटों पर मायावती ने 86 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. जबकि इस बार 300 कि लिस्ट में ही वो आंकड़ा छू लिया है. अभी 103 उम्मीदवारों की लिस्ट अभी आनी बाकी है.


तीसरी लिस्ट में जारी किए गए नाम इस प्रकार हैं...






Advertisement
Advertisement