चुनाव आचार संहिता की आहट को भांपते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार का दिन ताबड़तोड़ उद्घाटनों और शिलान्यास के लिए रख दिया. मंगलवार को सीएम अखिलेश अस्पताल से लेकर स्टेडियम और स्कूल से लेकर पुरातात्विक सौंदर्यीकरण तक का उद्घाटन कर रहे हैं.
विकास की योजनाओं के ताबड़तोड़ उद्घाटन के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हमने राज्य के विकास के लिए बहुत काम किया है. लेकिन ऐसी भी कई पार्टियां हैं जो हर 15 दिन में अपने सर्जिकल हमले का टारगेट बदल देते हैं.
We did a lot of work for development but there are parties which change target of their surgical strikes every 15 days: UP CM Akhilesh Yadav pic.twitter.com/iB943fzeS0
— ANI UP (@ANINewsUP) 20 December 2016
ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास का अंदाजा इसी बात से लगाइये कि मंगलवार को महज 5 घंटे में सीएम 51 हजार करोड़ के 300 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. सीएम के एजेंडे में इंटरनेशनल स्तर का क्रिकेट स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, शान-ए-अवध में सिग्नेचर बिल्डिंग, पीजीआई में ओपीडी, कैसरबाग का बस अड्डा सहित करीब 50 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है.
ये है बड़े उद्घाटन और शिलान्यास-
1. सुबह 11 बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्धघाटन करेंगे.
2. सुबह 11:30 बजे मंडी परिसर में 3000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
3. चक गंजारिया में 983 करोड़ की लागत से बने कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेगे सीएम अखिलेश.
4. पर्वत संस्कृति स्कूल और लखनऊ के कनॉट प्लेस शान-ए-अवध का शिलान्यास भी करेंगे.
5. इसी के साथ लोक निर्माण विभाग की भी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
6. अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे.
7. वातानुकूलित कैसरबाग बस अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे.
8. जयनारायण प्रकाश इंटरनेशनल के मेन ब्लाक का भी उद्घाटन करेंगे.
9. 300 से ज्यादा महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड देंगे.
10. बलरामपुर अस्पताल परिसर में उद्घाटन कार्यक्रम में भी आ सकते सीएम अखिलेश.
हालांकि इसमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट अधूरे हैं लेकिन अखिलेश चुनाव में जाने के पहले अपने शुरू किये सभी कामों को जनता को सौंप देना चाहते हैं. अब देखना है की मुख्यमंत्री का ये ताबड़तोड़ उद्घाटन उन्हें वोटों के लिहाज़ से कितना फायदा देता है.