scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: सपा-कांग्रेस में गठबंधन का ऐलान कभी भी, शीला CM की दावेदारी छोड़ने को तैयार

कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरा शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अब किसी भी वक्त समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान कर सकती है और ऐसा होने पर वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगी. उनके मुताबिक सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए गठबंधन जरूरी है .

Advertisement
X
कांग्रेस नेता शीला दीक्षि‍त
कांग्रेस नेता शीला दीक्षि‍त

कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरा शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अब किसी भी वक्त समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान कर सकती है और ऐसा होने पर वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगी. उनके मुताबिक सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए गठबंधन जरूरी है .

Advertisement

 

दो दिन मे गठबंधन का ऐलान
आजतक से खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि जब गठबंधन हो जाएगा, हम चुनाव इकट्ठे होकर लड़ेंगे. अखिलेश मुख्यमंत्री हैं और उसमें मैं भी आ जाऊं तो दो-दो मुख्यमंत्री तो नहीं हो सकते, इसलिए मैंने पहले ही कह दिया कि गठबंधन का ऐलान होते ही मैं इस पोस्ट से दूर हो जाऊंगी.

सौ-सवा सौ सीट में कांग्रेस का मान बरकरार
शीला ने कहा कि हम (कांग्रेस ) एक राष्ट्रीय पार्टी हैं, इसलिए हमें उसी मुताबिक सीटें मिलनी चाहिए. उम्मीद है कि 100 से सवा सौ के बीच सीट मिलेंगी, अभी जो बातचीत चल रही है उसी से पता होगा कि आखिर कितनी फाइनल हुई.

कांग्रेस को शुरुआती सफलता मिली
शीला ने कहा कि शुरू में हमारी यात्राएं हुई थी उसे यह साफ था कि कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली है. इससे यह पता लगा कि लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ भी है, इसीलिए 100 से ऊपर सीटें मिलनी चाहिए.

Advertisement

सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है उद्देश्य
आज वक्त की आवश्यकता है कि हमें सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है, उनको आने नहीं देना चाहिए. साथ जुड़ने से हमें फायदा होगा.

पार्टी के हित के सामने निजी हित मायने नहीं रखता
जहां तक राजनीति का सवाल है, जो आलाकमान सोचता है अगर वह पार्टी के हित की बात है तो उसके सामने निजी हित नहीं सोचना चाहिए. भले मैं उत्तर प्रदेश की बहू हूं पर मैं क्या सोचती हूं यह मायने नहीं रखता.

प्रियंका कर रहीं गाइडेंस
प्रियंका दिलचस्पी ले रही हैं, गाइडेंस भी कर रही हैं. यह अच्छी बात है और सारे कांग्रेसी इसका स्वागत करते हैं. राहुल ने भी कहा है कि उनको अपनी बहन पर बड़ा विश्वास है आज या कल में गठबंधन का ऐलान हो जाएगा, क्योंकि 24 तारीख आ रही है, जब पहला चरण शुरू हो जाएगा. इसलिए यह जल्दी करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement