दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. केजरीवाल ने लखनऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में किसी को भी जिताएं, लेकिन बीजेपी को यूपी की सत्ता में ना लाएं.
प्रधानमंत्री पर केजरीवाल के आरोप
सीएम केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए पूरा जोर लगाएगी. केजरीवाल नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर रहे. केजरीवाल ने इनकम टैक्स की उसी रिपोर्ट को हवा में लहराते हुए लोगों को दिखाया और कई गंभीर आरोप जड़ दिए, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया. केजरीवाल ने इस रिपोर्ट में दर्ज बिड़ला और सहारा जैसी कंपनियों का नाम लेकर पीएम मोदी को भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर तक बताया. यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने विजय माल्या से भी पीएम मोदी का रिश्ता जोड़ने की कोशिश की, हालांकि विजय माल्या और मोदी के रिश्ते का कोई सबूत नहीं पेश कर सके.
मोदी स्टाइल में किया लोगों से संवाद
रैली तो मोदी के खिलाफ ही थी लेकिन केजरीवाल ने लोगों से संवाद मोदी स्टाइल में ही किया. पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर लोगों से ना सिर्फ हाथ उठाकर उसका समर्थन कराया, बल्कि
मीडिया के कैमरों को भी लोगों की ओर दिखाने को कहा. हालांकि केजरीवाल, विजय माल्या का रिश्ता मोदी से सीधा नहीं जोड़ पाए, तो उसी फाइल में दर्ज नामों के आधार पर मोदी और विजय माल्या को जोड़ दिया. केजरीवाल ने
रविवार को लखनऊ में पीएम मोदी के खिलाफ सनसनीखेज पोल-खोल का नाम देकर ये रैली बुलाई थी, लेकिन रैली में वो वही कागजात और फाइलें लहराते नजर आए, जो पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेस कर और 'एजेंडा आज तक' में लेकर
आए थे. इस रैली के बहाने केजरीवाल का एक ही मकसद था प्रधानमंत्री मोदी को भी भ्रष्टाचारियों की कतार में खड़ा करना.
चुनाव नहीं लड़ेगी AAP लेकिन BJP को हराने में लगाएगी पूरा दम
लखनऊ में केजरीवाल ने साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी यूपी चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन बीजेपी को किसी भी सूरत में जीतने भी नहीं देगी. केजरवाल से पहले बोलने वाले नेताओं में शामिल आशीष
खेतान, कपिल मिश्रा और संजय सिंह ने लगभग ये साफ कर दिया कि पार्टी का यूपी में चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन वो बीजेपी को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की
है कि वे बूथ-बूथ जाकर ये सुनिश्चित करे कि बीजेपी किसी भी सूरत में ना जीत पाए.
'8 लाख करोड़ के घोटाले की मोदी-शाह ने रची साजिश'
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर नोटबंदी को आठ लाख करोड़ का घोटाला करार दिया और कहा कि इस नोटबंदी के बाद पीएम मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के आठ लाख करोड़ का कर्जा माफ करेंगे, जिसमें से 1 लाख 14 करोड़
का घोटाला वो इसी नोटबंदी के बीच माफ भी कर चुके हैं.
केजरीवाल ने 'राफ-ए-आम' मैदान में की रैली
वाराणसी के बाद केजरीवाल ने ये रैली पुराने लखनऊ के राफ-ऐ-आम मैदान में की, ये वो जगह थी जहां कोई पार्टी अमूमन अपनी रैली नहीं करती, लेकिन पूरे अवध के 21 जिलों से बुलाए अपने कार्यकर्ताओं के रैली के लिए
केजरीवाल ने ये मैदान क्यों चुना ये सवाल लगभग सभी के जेहन में था. बहरहाल केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वो नोटबंदी पर पीएम मोदी के खिलाफ अपने हमले को और तीखा करने के मूड में हैं. केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी अवैध है और इसके पीछे की नीयत भी गलत है, ऐसे में अब जिस यूपी की जनता ने उन्हें पीएम बनाया वही अब उन्हें सबक सिखाएगी.