चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनावों के दौरान किये गये खर्च की जानकारी नहीं देने पर 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 25 उम्मीदवारों पर अगले तीन वर्ष के लिए पाबंदी लगा दी है.
सहायक चुनाव अधिकारी रंजीत सरोज ने कहा कि चुनाव आयोग के सचिव अनुज जैपुरिया के आदेश के अनुसार, मुजफ्फरनगर के छह उम्मीदवारों सहित 25 उम्मीदवारों पर तीन वर्ष के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई गई है.
उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों द्वारा 2012 विधानसभा चुनावों के दौरान किये गये खर्च की जानकारी नहीं सौंपने के बाद यह आदेश दिया गया.