बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट और गुलाबी गैंग की संस्थापक संपत पाल ने मंगलवार को मानिकपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. संपत पाल को कांग्रेस ने यहां से टिकट दिया है. यानी संपत पाल समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं.
संपत पाल नामांकन पत्र भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचीं तो बड़ी संख्या में गुलाबी गैंग की सदस्य उनके साथ रहीं. इस मौके पर संपत पाल ने दावा किया कि समाज सेवा के साथ डाकुओं को भी डकैती छोड़कर नेकी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो एक इनामी डकैत की शादी कराने के बाद उसका घर बसा चुकी हैं जिसके अब दो बच्चे हैं और वो मेहनत कर परिवार का गुजारा चला रहा है.
संपत पाल के मुताबिक पूर्व दस्युओं के राजनीति में आने को वो गलत नहीं मानती. इस बारे में उन्होंने कहा कि अगर फूलन देवी को चुनाव लड़ाकर सांसद बनाया जा सकता है तो दूसरों को ये मौका क्यों नहीं दिया जा सकता.
संपत पाल ने खुद को राष्ट्रभक्त बताया. साथ ही नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए गीत भी सुनाया. गौरतलब है कि संपत पाल ने 2012 में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-6' में हिस्सा लिया था.