उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को समाजवादी विकास रथ यात्रा पर निकले. सत्ता में वापसी की तैयारियों में जुटे सीएम अखिलेश के लिए चुनाव से पहले यह बड़ा प्रचार अभियान है. इस यात्रा के जरिये सीएम अखिलेश जन-जन तक अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने की कोशिश करेंगे. जानिए, अभी तक इस रथ यात्रा में क्या-क्या हुआ...
1. सीएम अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव समेत पार्टी के तमाम नेता गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब लखनऊ के ला मार्टिनियर ग्राउंड में पहुंचे.
2. यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले इन तीनों नेताओं का संबोधन हुआ. खास बात यह रही कि अखिलेश ने अपने भाषण में चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं लिया. एक तरफ सपा के बड़े नेता मंच पर थे तो दूसरी ओर पार्टी के समर्थक आपस में भी भिड़ गए.
3. सबसे पहले शिवपाल यादव ने अपना भाषण दिया. शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को रथ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से रथ यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया. शिवपाल ने कहा कि अखिलेश की रथयात्रा पूरे यूपी में संदेश देगी और हम सरकार के कामकाज को जन जन तक पहुंचाएंगे. शिवपाल ने इस मंच से 5 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह को सफल बनाने का भी आह्वान किया.
4. शिवपाल के बाद अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित किया. सीएम ने दावा किया कि यूपी की जनता इतिहास दोहराएगी और प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी. अखिलेश ने समाजवादी पार्टी कुनबे में हाल में हुई कलह पर कहा कि लोगों ने साजिश की जिसकी वजह से हम डगमगाए. सीएम ने विकास रथ यात्रा के साथ साथ 5 तारीख को आयोजित होने वाले समारोह को सफल बनाने की भी अपील की.
5. आखिर में मुलायम सिंह यादव ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने रथयात्रा के लिए अखिलेश को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि प्रदेश में फिर से सपा की सरकार बनेगी. मुलायम सिंह ने अपने भाषण के जरिये पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारवालों वालों को हम सलाम करते हैं. पीएम मोदी को शहीदों के परिजनों से मिलना चाहिए.
6. भाषण खत्म होने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश की विकास रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई. अखिलेश इस यात्रा के लिए बनाए गए हाइटेक रथ पर सवार होकर उन्नाव के लिए निकले. रथ पर सवार सीएम ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि सपा में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है और अगली बार भी सपा की ही सरकार बनेगी.
7. यूपी में चुनाव से पहले महागठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इस बारे में कोई भी फैसला नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव करेंगे.
8. करोड़ों की लागत से बना अखिलेश यादव का रथ मुश्किल से एक किलोमीटर ही चला था कि इसमें तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद बस लोहिया पथ पर खड़ा हो गया. अखिलेश यादव इस रथ को वहीं पर छोड़कर आगे बढ़ गए. वह अपनी सरकारी गाड़ी से लखनऊ से उन्नाव की यात्रा पर निकले.
9. रथ यात्रा के उद्घाटन पर शिवपाल के आने पर अखिलेश ने कहा कि नेताजी के साथ प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के यात्रा को रवाना करने के कार्यक्रम में आने की मुझे बेहद खुशी है. उन्होंने कहा कि कल तक लोग बेवजह हवा उड़ा रहे थे कि शिवपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया है.
10. 'विकास से विजय की ओर' यात्रा पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी सासंद पत्नी डिम्पल यादव भी निकलीं. डिम्पल यादव ने कहा कि प्रदेश के हर युवा को अखिलेश यादव के ऊपर बहुत भरोसा है और हर युवा अखिलेश की ओर उम्मीद के साथ देख रहा है. उन्होंने अखिलेश की रथ यात्रा को ऐतिहासिक बताया.