राहुल के बोलने से भूकंप तो क्या हवा भी नहीं चलती: राजनाथ सिंह
विपक्ष पर हमला करते हुए राजनाथ बोले कि विपक्ष ने संसद में नोटबंदी पर चर्चा नहीं करने दी है, इसलिए हम जनता के सामने अपनी बात रख रहे है. राजनाथ ने कहा कि सपा और बसपा ने यूपी से सुशासन को यूपी से दूर कर दिया लेकिन बीजेपी यूपी में विकास और सुशासन की घर वापसी करेगी.
X
- हरदोई,
- 20 दिसंबर 2016,
- (अपडेटेड 20 दिसंबर 2016, 3:46 PM IST)
उत्तर प्रदेश के हरदोई में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के युवा नेता कहते है कि उनके पास प्रधानमंत्री के खिलाफ सबूत है और जब वह बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा. राजनाथ ने कहा कि वह पहले भी बोलते आए हैं लेकिन हमें तो कभी हवा चलने का भी पता नहीं चला, वह जब भी बोलते है तब या तो कांग्रेस की जमीन खिसक जाती है या फिर जमीन हिल जाती है.
विपक्ष पर हमला करते हुए
राजनाथ बोले कि विपक्ष ने संसद में नोटबंदी पर चर्चा नहीं करने दी है, इसलिए हम जनता के सामने अपनी बात रख रहे है. राजनाथ ने कहा कि सपा और बसपा ने यूपी से सुशासन को यूपी से दूर कर दिया लेकिन बीजेपी यूपी में विकास और सुशासन की घर वापसी करेगी.
पाकिस्तान पर हमला करते हुए राजनाथ बोले कि आतंकवादी अच्छा या बुरा नहीं होता वह आतंकवादी होता है, जब मैं सार्क सम्मेलन में गया था तो मेरे खिलाफ वहां प्रदर्शन हुआ था. अगर हमें पाकिस्तान की करतूतों की चर्चा करनी है तो उसकी छाती पर खड़े होकर करेंगे. राजनाथ ने कहा कि अगर किसी से लड़ना चाहिए तो चुपचाप पीछे से नहीं सामने से आकर लड़ना चाहिए.